कौन हैं Ajaz Patel जिसने भारत के खिलाफ 10 विकेट लेकर रचा इतिहास?

0
471
AJAZ PATEL
AJAZ PATEL

Ajaz Patel: New Zealand के गेंदबाज Ajaz Patel ने एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है। उनसे पहले एक पारी में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड जिम लेकर और अनिल कुंबले के नाम था। भारत के खिलाफ एजाज पटेल ने मुंबई टेस्ट में सभी 10 विकेट लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया। कीवी स्पिनर Ajaz Patel ने भारत के खिलाफ इतिहास रचते हुए टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज और अपने देश के पहले गेंदबाज बन गए हैं।

मुंबई में जन्‍मा है Ajaz Patel

Ajaz Patel का जन्म मुंबई में हुआ था। 21 अक्टूबर 1988 को मुंबई में जन्में एजाज ने मुंबई के वानखेड़े में एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो कभी नहीं टूटेगा। एजाज जब आठ साल के थे तो उनका परिवार न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गया था। न्यूजीलैंड के लिए खेल रहे एजाज खान ने भारतीय बल्लेबाजों के गुरूर को उसी जमीन पर ला दिया जहां वो पैदा हुए थे।

विदेशी जमीन पर 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया

एजाज पहले ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने विदेशी जमीन पर एक टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड के जिम लेकर ने अपने देश के मैनचेस्टर में 10 विकेट लिए थे। वहीं कुंबले ने भी भारत में ही ये कारनामा किया था।

न्यूजीलैंड में नहीं ले सके एक भी विकेट

Ajaz Patel के करियर की हैरान करने वाली बात ये है कि वह न्यूजीलैंड में अभी तक खाता तक नहीं खोल पाए हैं। न्यूजीलैंड में इस खिलाड़ी ने अभी तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में उन्हें विकेट नहीं मिले हैं जबकि घर से बाहर उन्होंने अपना जलवा दिखाया है। Ajaz Patel उपमहाद्वीप में खासे सफल रहे हैं।

10 विकेट लेने वाले तीनों खिलाड़ी स्पिनर हैं

जिम लेकर ने जुलाई 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये काम किया था। वहीं कंबुले ने फरवरी में 1999 में दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ ये काम किया था। विश्व क्रिकेट में अभी तक जिन तीन गेंदबाजों ने टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने का काम किया है वो सभी स्पिनर हैं।

एक पारी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज

एजाज पटेल ने न्यूजीलैंड की रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम लिखा है। वह एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक 10 विकेट लेने वाले इकलौते कीवी गेंदबाज हैं। उनसे पहले कीवी टीम के लिए एक पारी में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड रिचर्ड हेडली के नाम था, जिन्होंने 1985 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 रन देकर 9 विकेट अपने नाम किए थे।

Ajaz Patel का करियर

अपने करियर का 11वां टेस्ट मैच खेल रहे Ajaz Patel मुंबई में पहली बार कोई टेस्ट मैच खेलने उतरे और उन्होंने भारत के खिलाफ पहली ही पारी में सभी 10 विकेट लेकर कमाल कर दिया। एजाज ने टेस्ट में अबतक 39 विकेट अपने नाम किया है।

IND vs NZ: Ajaz Patel ने रचा इतिहास, कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी की, सभी 10 भारतीय बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here