कौन हैं Nisha Dahiya? जिन्हें लेकर Haryana Police को देनी पड़ी सफाई

0
3618
nisha dahiya

हरियाणा के सोनीपत में बदमाशों ने पहलवान निशा और उनकी मां और भाई को गोली मार दी। मिली जानकारी के मुताबिक घटना में निशा और उनके भाई की जान चली गयी। निशा की मां की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि जैसे ही ये जानकारी सामने आयी लोग पानीपत की पहलवान निशा दहिया और इस घटना में मारी गयी पहलवान निशा को लेकर कंफ्यूज हो गये। बाद में पानीपत की निशा दहिया ने अपना वीडियो जारी कर बताया कि वे ठीक हैं।

सोनीपत के हलालपुर गांव में बदमाशों ने पहलवान निशा पर ये हमला किया। बताया जा रहा है कि निशा और उनकी मां और भाई को एक एकेडमी के पास गोली मार दी गयी। बदमाशों ने तीनों पर अंधाधुंध गोली चलाई जिसमें निशा और उनके भाई सूरज की जान चली गयी। स्थानीय लोगों ने जैसे ही गोलीबारी की आवाज सुनी वे घटनास्थल पर पहुंचे। हालांकि बदमाश तब तक फरार हो चुके थे। निशा की मां को रोहतक के पीजीआई में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हत्या की वजह के बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है।

लोगों ने निशा को पानीपत की निशा दहिया समझ लिया था

इससे पहले लोगों ने निशा को पानीपत की निशा दहिया समझ लिया था। जिसके बाद निशा दहिया ने वीडियो जारी कर बताया कि वे इस समय गोंडा में हैं और ठीक हैं। उनके मरने की खबर झूठी है। हरियाणा पुलिस ने भी इस बाबत कंफ्यूजन होने पर सफाई दी कि लोग पानीपत की निशा दहिया को सोनीपत में मारी गयी निशा न समझें।

कौन हैं निशा दहिया?

बता दें कि निशा दहिया उभरती हुई इंटरनेशल लेवल की रेसलर हैं। उन्होंने पहला इंटरनेशल मेडल वर्ष 2014 में जीता था। तब निशा दहिया ने 49 किलो कैटेगरी में एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में उन्होंने कांस्य पदक जीता। इसके बाद वर्ष 2014 और 2015 में हुई कैडेट नेशनल चैंपियनशिप में उन्होंने लगातार 2 बार गोल्ड मेडल जीता।

निशा दहिया ने सर्बिया के बेलग्रेड शहर में हुई U-23 रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने उन समेत बाकी विजेता खिलाड़ियों को मुबारकबाद दी थी। निशा ने इस प्रतियोगिता में 65 किलो वजन कैटेगरी में भाग लिया था। निशा दहिया उस वक्त विवादों में भी आईं थी, जब उन्हें ड्रग Meldonium का सेवन करने के आरोप में वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी ने उन पर 4 साल का बैन लगा दिया था।

यह भी पढ़ें: Haryana के भाजपा नेता ने कांग्रेस को धमकाया, कहा- आंखें निकाल लेंगे…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here