कौन है Shoaib Aftab? रामायण के अपमान के आरोप में जिसकी गिरफ्तारी की हो रही है मांग

0
1903
NEET 2020 का टॉपर है शोएब अफताब (फोटो- @AftabSoyeb )

Shoaib Aftab विवादों में है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिल्ली एम्स के कुछ छात्र रामायण का मजाक उड़ा रहे हैं। इस पूरे कार्यक्रम को प्रायोजित ‘unacademy’ की तरफ से की गयी थी। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर unacademy के खिलाफ लोगों का गुस्सा देखा जा रहा है। साथ ही लोग शोएब अफताब नाम के छात्र को भी गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।

कौन है Shoaib Aftab?

NEET Result 2020 : नेशनल टेस्ट‍िंग एजेंसी नीट द्वारा आयोजित साल 2020 की परीक्षा में शोएब अफताब ने देश भर में पहला स्थान प्राप्त किया था। इस परीक्षा में उसने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था। अफताब ने राजस्थान के कोटा में रहकर पढ़ाई की थी। मूल रूप से वो राउरकेला का रहने वाला है।

भगवान राम के अपमान का लगा आरोप

वीडियों शेयर करते हुए लोग लिख रहे है कि इस वीडियो में जिस तरह से भगवान राम का जिस तरह से अपमान किया गया है वो बेहद शर्मनाक है। यह आने वाली पी़ढ़ियों के पर गलत प्रभाव डाल सकता है। लोगों का आरोप है कि इस वीडियो में अभिनय के नाम पर हिंदू धर्म का मजाक बनाया गया है।

https://twitter.com/SanatndhramaSKY/status/1449620898894385153?s=20

AIIMS की तरफ से माफी मांगी गयी

AIIMS ने रामलीला मंचन के विडियो के लिए छात्रों की ओर से माफ़ी माँगी है और #Unacademy ने विडियो हटा लिया है। बताते चलें कि रविवार को सुबह से ही लोग ट्विटर पर आफताब की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

AIIMS के छात्रों ने किया रामायण का अपमान? जानें क्या है पूरा मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here