कौन हैं Soundarya Neeraj? पढ़ें यहां

0
1044
Soundarya Neeraj
Soundarya Neeraj

सौंदर्या नीरज (Soundarya Neeraj) कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और दक्षिण भारत में बीजेपी के जाने माने नेता बीएस येदियुरप्पा (CM B. S. Yediyurappa) की नातिन थीं। सौंदर्या पेशे से डॉक्टर थीं और बेंगलुरु (Bengaluru) के MS Ramaiah Hospita। में काम करतीं थी। 30 वर्षीय सौंदर्या ने साल 2018 में अपने साथी डॉक्टर नीरज एस से शादी की थी। सौंदर्या पूर्व सीएम की बड़ी बेटी Padmavat की बेटी थीं। सौंदर्या के पीछे उनका चार माह का बच्चा है। सौंदर्या ने 28 जनवरी सुबह 10 बजे के आस पास आत्महत्या कर ली।

Soundarya Neeraj थीं परेशान

Soundarya Neeraj
Soundarya Neeraj

मिली खबर के अनुसार सौंदर्या का पति नीरज के साथ कोई विवाद नहीं था। दोनों पति-पत्नी एक दूसरे का काफी ख्याल रखते थे। पर शादी के दो साल बाद जब सौंदर्या गर्भवती हुईं तो धीरे धीरे डिप्रेशन का शिकार होने लगीं थी। बच्चे को जन्म देने के बाद उनका डिप्रेशन बढ़ते ही गया। हालात इतने खराब हुए कि उन्होंने आत्महत्या कर ली।

राज्य के गृह मंत्री Araga Jnanendra ने मीडिया को बताया कि सौंदर्या मां बनने के बाद काफी परेशान रहती थीं। उनका मन बदलने के लिए बीएस येदियुरप्पा कई बार उन्हें अपने साथ भी लेकर आए ताकि वे ठीक हो जाएं। Araga Jnanendra ने यह भी बताया कि उनके डिप्रेशन के बारे में पूरे परिवार को पहले से ही खबर थी।

Soundarya Neeraj मां बनने के बाद डिप्रेशन का शिकार थी?

 Soundarya Neeraj  with Husband
Soundarya Neeraj with Husband

मीडियो रिपोर्ट द्वारा, अपने बच्चे का ख्याल रखने के लिए सौंदर्या घर पर ही रहती थीं। पति नीरज सुबह 8 बजे ही अस्पताल के लिए निकल जाते थे। घटना वाले दिन भी नीरज सुबह 8 बजे ही निकल गए थे। उनके जाने के 2 घंटे बाद ही सौंदर्या ने फांसी लगाई। इस बात का खुलासा घर में काम करने वाली बाई ने किया। बाई का कहना है कि जब वे रिंग बजा रही थी तो, अंदर से किसी ने काफी समय तक दरवाजा नहीं खोला।

इस बात की जानकारी बाई ने नीरज को दी। नीरज जब घर पहुंचे तो देखा की सौंदर्या का शव फंखे से लटका है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं। Postmortem रिपोर्ट के सामने आने के बाद घटना के बारे में पता चल जाएगा।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here