आखिर क्यों ‘Sardar Udham’ को Oscar में नहीं मिली एंट्री? वजह जान कर आप भी हो जाएंगे हैरान

0
314
vicky kaushal
आखिर क्यों 'Sardar Udham' को Oscar में नहीं मिली एंट्री? वजह जान कर आप भी हो जाएंगे हैरान

कोलकाता में ज्यूरी सदस्य (jury member) ऑस्कर (Oscar) के लिए कुल 1444 फिल्में देख रहे हैं। बता दें कि ऑस्कर (Oscar) 2022 में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि का चयन करने की प्रक्रिया अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी शुरू हो गई है। अंतिम चयन के लिए कोलकाता में ज्यूरी सदस्यों ने कुल 14 फिल्मों की स्क्रीनिंग की थी। इस साल की सबसे शानदार फिल्म ‘सरदार उधम’ (Sardar Udham) को ज्यूरी सदस्य ने सरदार उधम को शॉर्ट लिस्टेड किया गया था। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि ये फिल्म ऑस्कर तक जरुर जाएगी। लेकिन सरदार उधम को फिल्म फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के 15 मेंबर्स वाली ज्यूरी ने रिजेक्ट कर दिया है। जिस वजह से हंगामा खड़ा हो गया हैं।  

अंग्रेज़ों के खिलाफ़ नफ़रत दिखाए जाने की वजह से नही मिली एंट्री

बता दें कि ज्यूरी ने 94वें ऑस्कर अवॉर्ड के लिए भारत की ओर से एंट्री के लिए तमिल फिल्म ‘कुझांगल’ को चुना है। आपको जानकर हैरानी होगी कि सरदार उधम को सिर्फ इसलिए एंट्री  नही मिली है क्योंकि इसमें अंग्रेज़ों के खिलाफ़ बहुत ज़्यादा नफ़रत दिखाया गया हैं। इसलिए उनका मानना है कि  इसे आजकल के ग्लोबलाइजेशन के दौर में इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर भेजा जाना ठीक नहीं है। 

फिल्म में जलियांवाला बाग कांड की त्रासदी नजर आती है

हाल ही में मोदी सरकार द्वारा जलियांवाला बाग के सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा किया गया था। लेकिन इसके बाद एक विवाद ने जन्म ले लिया था कि इस तरह की जगह जहां सैकड़ों से हजार के आस-पास लोगों की जान गई हो इसे एक मनोरंजन पार्क की शक्ल देना कितना ठीक है। लेकिन फिल्म ऐसी नहीं है। फिल्म में जलियांवाला बाग कांड की त्रासदी को काफी संवेदनशीलता के साथ दिखाया गया है। जो कि इस हत्याकांड की मार्मिकता के साथ न्याय करती है। फिल्म में उधम सिंह का किरदार निभा रहे विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने उधम सिंह के किरदार को बखूबी जिया है। फिल्म का वह हिस्सा जिमसें हत्याकांड के बाद विक्की कौशल यानी उधम सिंह लाशों के ढेर से जिंदा लोगों को उठाकर अस्पतालों तक पहुंचाते हैं अपने आप में विकी कौशल के बेहतरीन अभिनय को बताता है।

फिल्म फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के ज्यूरी मेंबर इंद्रदीप दास गुप्ता से रिजेक्शन की वजह बताते हुए कहा कि ‘सरदार उधम लंबी फिल्म है और जलियावाला बाग की घटना पर आधारित है। ग्लोबलाइजेशन के इस दौर में इतनी नफ़रत दिखाना अच्छी बात नहीं है’। मालूम हो कि ज्यूरी सिर्फ़ उन्हीं फिल्मों को शॉर्ट लिस्ट करती है, जो ऑस्कर्स की रेस में अपनी दावेदारी पेश करती हैं। ऑस्कर में ‘सरदार उधम’ के साथ-साथ विद्या बालन की ‘शेरनी’ भी शामिल थी।

यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal ने Sardar Udham को बखूबी जिया है, समीक्षा से परे एक संवेदनशील बायोपिक है सरदार उधम

Sushant Singh Rajput को न्याय दिलाने के लिए फैंस ने बुलंद की आवाज, कहा- #PMOSushantKoNyayKab

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here