Kushinagar Airport के उद्घाटन के बाद SpiceJet ने की बड़ी घोषणा, कंपनी करने जा रही है इस तारीख से विमान सेवा की शुरुआत

0
890
Spice jet
Spice Jet

Kushinagar Airport: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर हवाई अड्डे से दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के लिए परिचालन की शुरुआत करने वाली स्पाइस जेट पहली एयरलाइन है। 26 नवंबर से इस सेवा की शुरुआत की जाएगी। 26 नवंबर से दिल्ली-कुशीनगर सेवा की शुरुआत होगी। इसके बाद मुंबई और कोलकाता से भी कुशीनगर के लिए उड़ानों की शुरुआत की जाएगी। इस बाबत कंपनी ने ट्वीट कर जानकारी दी है।

पीएम मोदी ने कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया

मालूम हो कि आज पीएम मोदी ने कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। पीएम ने कहा कि देश के विमानन क्षेत्र को पेशेवर तरीके से चलाने और सुविधाओं और सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए हाल ही में एयर इंडिया से संबंधित एक बड़ा कदम उठाया गया था। इस कदम से भारत के विमानन क्षेत्र को नई ऊर्जा मिलेगी। पीएम मोदी ने कहा कि जानकारी दी गई है कि अगले कुछ हफ्तों में स्पाइसजेट दिल्ली और कुशीनगर के बीच सीधी उड़ान शुरू कर रही है। इससे स्थानीय यात्रियों और भक्तों को मदद मिलेगी।

कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा दशकों की उम्मीदों का परिणाम: पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि अगले 3-4 वर्षों में देश में 200 से अधिक हवाई अड्डों, हेलीपोर्ट और वाटर डोम का नेटवर्क बनाने का प्रयास होगा। कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सिर्फ हवाई संपर्क का साधन नहीं होगा। किसान हों, पशुपालक हों, दुकानदार हों, मजदूर हों, स्थानीय उद्योगपति हों-इससे सभी को फायदा होगा। यह व्यापार का ईकोसिस्टम बनाएगा। पर्यटन को इससे अधिकतम लाभ मिलेगा और यहां युवाओं के लिए रोजगार पैदा होंगे। पीएम ने कहा कि कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा दशकों की उम्मीदों का परिणाम है। मेरी खुशी आज दोगुनी है।

यह भी पढ़ें: Kushinagar International Airport का PM मोदी ने किया उद्घाटन, जानिए बौद्ध इतिहास में क्या है कुशीनगर का महत्व…

हम बुद्ध के संदेश को अपनाएं: मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि श्रीलंका में बौद्ध धर्म का संदेश सबसे पहले भारत से सम्राट अशोक के पुत्र महेंद्र और बेटी संघमित्रा द्वारा पहुँचाया गया था। माना जाता है कि इसी दिन ‘अरहत महिंदा’ वापस आये थे और अपने पिता से कहा था कि श्रीलंका ने बुद्ध के संदेश को स्वीकार कर लिया है।’ ‘आज जब दुनिया पर्यावरण संरक्षण की बात करती है, जलवायु परिवर्तन के बारे में अपनी चिंता व्यक्त करती है, तो उसके साथ कई सवाल उठते हैं। लेकिन, अगर हम बुद्ध के संदेश को अपनाएं तो ‘कौन करेगा’ की जगह ‘क्या करें’ का रास्ता खुद-ब-खुद दिखना शुरू हो जाएगा।’

‘डबल इंजन सरकार से यूपी के किसानों को फायदा

पीएम मोदी ने कहा कि डबल इंजन सरकार यूपी में किसानों से खरीद के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। अब तक उपज की खरीद के लिए यूपी के किसानों के बैंक खातों में लगभग 80,000 करोड़ रुपये पहुंच चुके हैं। टीबी से निपटने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। महज 2 साल में 27 लाख लोगों को स्वच्छ पेयजल के लिए कनेक्शन मिला। डबल इंजन सरकार दोगुनी ताकत से स्थिति में सुधार कर रही है। नहीं तो 2017 से पहले यहां की सरकार को आपकी समस्याओं से कोई सरोकार नहीं था।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘एक और योजना शुरू की गयी है जो ग्रामीण क्षेत्रों में समृद्धि के नए दरवाजे खोलने जा रही है। इस योजना का नाम है- पीएम स्वामीत्व योजना। इसके तहत गांवों में घरों के मालिकाना हक के दस्तावेज लोगों को मुहैया कराए जाएंगे।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here